हेलो, दोस्तों आज हम बात करेंगे Dark Web Series (डार्क वेब सीरीज) के बारे में, जब से यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई है लोग इस शो के फैन हो गए है यह एक जर्मन मिस्ट्री और Sci-Fi सीरीज है जिसे Baran bo Odar, Jantje Friese ने डायरेक्ट किया है | इस शो का पहला सीजन 2017 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया था अभी तक इसके 02 सीजन रिलीज़ हो गए है और इसी साल जून 27th 2020 को इसका तीसरा सीजन रिलीज़ होने को है |
Also Read: Dark Web Series in English
DARK Web Series Story in Hindi

Dark Web Series (डार्क वेब सीरीज) की कहानी टाइम ट्रेवल के ऊपर बेस्ड है की कैसे कोई वही एक इंसान एक वक़्त में उसकी पहचान कुछ और होती है तो दूसरे वक़्त कुछ और | कहानी की शुरुवात जून 21st, 2019 से होती है जिसमे हमे दिखाया जाता है की है Michael /Mikkel
|
Michael के सुसाइड के बाद इस शो की कहानी कुछ महीने बाद नवंबर 4th 2019 से शुरू होती है ये वही दिन है जिसमे Michael ने अपने सुसाइड वाले लेटर को खोलने का डेट डाला था | उसके बाद हमे दिखाया जाता है की Jones जो की Michael का बेटा है वो एक बुरे सपने के साथ उसकी नींद टूटती है उसके बाद वो अपने स्कूल जाता है जहाँ उसे सब लोग अजीब नज़रो से घूर घूर के देखते रहते है उसी समय उसका दोस्त Bartosz आता है और वो उसे कम्फर्ट करके स्कूल के अंदर ले के जाता है |
कहानी आगे बढ़ती है उसके बाद Jones और उसके दोस्तों कहीं बाहर जाने का प्लान बनाते है वो ड्रग्स लेने के लिए नुक्लेअर प्लांट के पास एक जंगल में जाते है वहां पहुंचने के बाद वो देखते है की Franziska Doppler वहां पहले से मौजूद रहती है और उसके पास ड्रग्स के पैकेट है और उनलोगो से बोलती है की वो उससे ये ड्रग्स खरीद सकते है लेकिन Bartosz उससे ड्रग्स का पैकेट छीनकर धक्का दे देता है उसी समय सामने वाले टनल से एक अजीब सी आवाज आती है और आप पास की सभी लइते भी जलबुझ होने लगती है ये देख Jones और उसके बाकि दोस्त वहां से भागने लगते है लेकिन Mikkel किसी तरह से वहां से गायब हो जाता है
Mikkel के गायब होने के बाद उनके फॅमिली को जैसे ही पता चलता है वो उसे ढूंढ़ने के लिए जंगल चारो तरफ छानबीन करते है लेकिन Mikkel का कोई पता नहीं चलता है कहानी आगे बढ़ती है उसके बाद इस शो में हमे दिखाया जाता है की Mikkel कुछ समय बाद एक उसी टनल से बाहर निकलता है और अपने घर को जाने लगता है लेकिन जैसे जैसे वो घर पहुँचता है वो कई चीज़े काफी अजीब लगती है जैसे की चारो तरफ काफी शांत माहौल रहता है लेकिन जब वो अपने घर पहुँचता है और गेट ओपन करने वाला रहता है उसी समय Ulrich Nielsen बाहर आता है ये देख Mikkel थोड़ा शॉक हो जाता है Mkkel उससे पूछता है तुम कौन हो इसके जवाब में Ulrich उससे पूछता है तुम कौन हो ? उसके बाद Mikkel की नज़र निचे पड़े न्यूज़ पेपर के डेट के ऊपर पड़ती है जिसमे वो देखता है की आज का डेट नवंबर 5th 1986 है जिसे देख कर उसके होश उड़ जाते है, इसी के बाद इस सीरीज की असली कहानी शुरू होती है |
DARK Web Series Review
इस वेब सीरीज के रिव्यु की बात बारे तो यह के आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग वेब सीरीज है इस शो की कहानी और इसके म्यूजिक आपको इस सीरीज के साथ बांध के रखती है जिससे की आप ये सीरीज को पूरा देखे बिना आपने अपने जगह से उठोगे नहीं | इस सीरीज की कहानी इनके करैक्टर पर ही आधारित है | हम तो आपसे कहेंगे की आपको ये सीरीज जरूर देखनी चाहिए |
DARK Web Series Cast
इस शो के कलाकारों की बात करें तो मुख्य किरदार में Louis Hofmann के साथ-साथ Karoline Eichhorn, Maja Schöne, Andreas Pietschmann, Lisa Vicari और अन्य अभिनेताओं और अभिनेत्रियों की भी अहम भूमिका है।
DARK Web Series Full Detail
Web Series: DARK Web Series (2017-2020)
Season 3 Release Date: June 27th, 2020
Creator: Baran bo Odar, Jantje Friese
Starcast: Karoline Eichhorn, Louis Hofmann, Jördis Triebel, and more.
Genre: Crime, Drama, Mystery
Streaming Platform: Netflix
IMDb Rating: 8.7/10 (amazing web series)
How to Download DARK Web Series in Hindi
यदि आपको ये यह वेब सीरीज देखना या फिर डाउनलोड करना है तो आप इसे नेटफ्लिक्स के ऑफिसियल वेबसाइट में जा कर देख या डाउनलोड कर सकते है |
Dark Web Series Season 03 Trailer
Also, Read This Post:
- Raktanchal Web Series Review (2020)
- Betaal Web Series Review (2020)
- Ghoomketu Movie (2020)
- Pataal Lok Web Series (2020)
- Money Heist Season 04 Web Series Review (2020)
- Panchayat Web Series Review (2020)